नाग-नागिन के जोड़े ने कहर ढाया: पहले दो बेटों को डसा फिर पिता पर किया हमला, दो भाईयों की मौत

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ से एक खौफनाक हादसे की खबर है। एक नाग-नागिन के जोड़े ने पहले तो दो बच्चों की जान ली, और फिर पिता को भी डंस लिया। सांप के डंसने से पिता की हालत भी गंभीर है। जानकारी के मुताबिक नाग-नागिन का जोड़ा तीन दिन से उस घर में मौजूद था। पहले तो सांप के जोड़ों ने दो सगे भाइयों को डसा, जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके तीन दिन बाद नाग-नागिन ने बच्चों के पिता को भी डस लिया।

नाग-नागिन का जोड़ा तीन दिन तक इस परिवार के घर में रहा इस दौरान दो की जान ली और एक को अस्पताल में भर्ती करावा दिया। कड़ी मशक्कत के बाद अब जाकर सपेरों ने इस नाग-नागिन के जोड़े को पकड़ा है. वहीं घर के दोनों चिरागों के बुझ जाने से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।

रोंगटे खड़े करने वाला यह मामला लालगंज कोटवा के धधुआ गाजन गांव का है। गांव में रहने वाले बबलू यादव दूसरे शहर में रहकर काम करते हैं। गांव में उसकी पत्नी और दो बेटे 9 साल का अगम यादव और 7 साल अर्णव रह रहे थे। 17 सितंबर की रात को नाग-नागिन (कोबरा सांप) का जोड़ा बबलू के घर में घुस गया और चारपाई पर सो रहे दोनों भाइयों को डस लिया। वह चिल्लाने लगे. बेटों का शोर सुन बबलू की पत्नी उनके पास पहुंची तो उसने नाग-नागिन के जोड़े को भागते हुए देखा। सांप के डंसने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी।

सगे भाइयों की मौत की खबर पाकर लालगंज के एसडीएम गांव पहुंचे और परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक मदद की पेशकश की, लेकिन बबलू ने चेक लेने से इंकार कर दिया. बबलू ने कहा, 'मेरा तो सब कुछ यही बेटे थे साहब, अब मैं पैसे लेकर क्या करूंगा। दोनों बेटों की मौत के सदमे से अभी परिवार उबर भी नहीं पाया था कि 20 सितंबर को उसी नाग-नागिन ने बबलू को भी डसने की कोशिश की। हालांकि बबलू सांप के हमले से बच गया लेकिन सांपों को देखकर वह बेहोश हो गया. इसके बाद तत्काल उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story