सरायकेला सदर हॉस्पिटल के दूसरे तल्ले से एक मरीज ने कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला….

सरायकेला: सदर अस्पताल के दूसरे तल्ले से एक मरीज ने कूदकर जान दे दी। बताया गया कि 30 जनवरी, 2023 को मरीज को कमजोरी एवं अन्य बीमारी होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, गुरुवार की सुबह उसने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान गम्हरिया के श्रीरामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय महावीर मार्डी के रूप में हुई है. इधर, थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

घटना के संबंध में मृतक महावीर मार्डी की बेटी बाहा हेंब्रम बताया कि पिता को शराब की लत थी। इस कारण शरीर में कमजोरी आने के कारण 30 जनवरी को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल के दूसरे तल्ले में बेड नंबर 14 में भर्ती किया गया था। बुधवार रात को चिकित्सक राउंड में जांच में आये। उनसके बातचीत की। इसके बाद पिता खाना खाकर सो गये। इस दौरान अटेंडर के रूप में मैं मौजूद थी।

पिता को सोते देख मुझे भी नींद आ गयी। गुरुवार की सुबह जब चिकित्सक फिर राउंड में पहुंचे, तो पिता को बेड पर नहीं पाया। खोजबीन करने पर देखा कि अस्पाताल के पीछे बालकनी के नीचे गिरे पड़े हैं। घटना की सूचना अस्पताल के कर्मियों को दिया गया। इसके बाद इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी गयी जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

2 IAS सस्पेंड: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, दो आईएएस अफसरों को सस्पेंड करने का आदेश, जानिये क्या है पूरा मामला

Related Articles

close