जवान और उसकी पत्नी की सड़क हादसे में गयी जान, मंदिर दर्शन करने जा रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, 8 की हालत नाजुक
Death of army soldier and wife:शादी के कार्यक्रम में शामिल होने छुट्टी पर आये जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गयी। जवान अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहा था। तभी कार को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर कूदकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार सवार आर्मी के जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई। छह बच्चों समेत परिवार के आठ लोग घायल हो गए। हादसा रींगस (सीकर) में नेशनल हाईवे-52 पर परसरामपुरा सरगोठ के पास सुबह 10:30 बजे हुआ।
आर्मी जवान परिवार में शादी समारोह में शामिल होने लिए चार दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे।जवान के निधन के बाद 18 कुमाऊं बटालियन के जवान पहुंचे। इसके बाद गाड़ी से अंत्येष्टि के लिए श्मशान ले जाया गया। जहां सेना के जवानों ने अपने साथी को सलामी दी। आर्मी के जवान रामबाबू यादव की फिलहाल जम्मू में पोस्टिंग थी।
बताया जा रहा है कि बस कार को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। रामबाबू के परिवार में 22 मई को शादी है। रामबाबू खुद और बहन के परिवार को लेकर खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।रामबाबू के पिता की छह माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। रामबाबू साल 2016 में इंडियन आर्मी की 18 कुमाऊं रेजिमेंट में राइफलमैन के पद पर भर्ती हुए थे। अभी जम्मू में तैनात थे। उनकी चार साल पहले सरोज देवी शादी हुई थी।
हेड कॉन्स्टेबल नागर मल सैनी ने बताया- रीको मोड़ पर स्लीपर बस की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर सामने आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। कार में सवार अणतपुरा, गोविंदगढ़ (जयपुर) निवासी रामबाबू यादव (25) पुत्र चौथमल यादव, उनकी पत्नी सरोज देवी (24) और ढाई साल का बेटा कुणाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। रामबाबू की भतीजी कोमल यादव (13) पुत्री जितेंद्र, भतीजा दिव्यांशु यादव (9) पुत्र जितेंद्र, भतीजा कृष्ण यादव (5) पुत्र रोहिताश, भानजा दक्ष यादव (7) पुत्र फूलचंद यादव निवासी हस्तेड़ा नौपुरा, ताऊ की बेटी अनिता देवी (25) पत्नी फूलचंद, भानजी गुन्नू उर्फ पल्लवी (2) पुत्र फूलचंद और भानजा अमित यादव (7) पुत्र फूलचंद भी गंभीर घायल हो गए।