IED ब्लास्ट में घायल जवान को ग्रीन कॉरिडोर बना एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली, एक जवान हो चुके हैं शहीद

रांची। चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान जीडी जयंता नाथ को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स भेज दिया गया है. मालूम हो की शुक्रवार की शाम जयंता नाथ को रांची के आर्किड अस्पताल में घायल होने के बाद भर्ती करवाया गया था. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से सीआरपीएफ के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि जयन्ता का इलाज दिल्ली में करवाया जाएगा. निर्णय लेने के बाद रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मात्र 12 मिनट में घायल जयंता को रांची एयरपोर्ट पहुंचा दिया.

IED क्लीन करने निकले थे जवान

सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकंड इन कमान अपने साथ बम निरोधक स्कॉयड को लेकर चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथी बेड़ा जंगल में आईईडी क्लीन करने के लिए निकले थे. सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर आईईडी जमीन के नीचे लगा कर रखा गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईईडी निकालने का काम चल ही रहा था कि अचानक एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से मौके पर मौजूद बीडीडीएस टीम के संतोष उरांव शहीद हो गए.

बेहतर इलाज के लिए भेजा गया दिल्ली

घायल कांस्टेबल जयंता नाथ को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में अब उनका इलाज चलेगा. झारखंड के चाईबासा जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबेड़ा में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 94 बटालियन के एक कांस्टेबल संतोष शहीद हो गए थे. जबकि दो अन्य घायल हुए थे. घायलों में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकंड इन कमांड वेजेंटो टीनाई और कांस्टेबल जयंता नाथ शामिल है. जयंता को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. अब उनका इलाज दिल्ली में किया जा रहा है.

Jharkhand News : विदा होने से पहले राज्यपाल ने इस महत्वपूर्ण विधेयक को दी मंजूरी

Related Articles

close