बिहार । मुजफ्फरपुर से गुजरने वाले कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट डायवर्ट…..

बिहार न्यूज़।बिहार के मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज रूट पर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल हो गई है. बता दें कि 27 से 29 मार्च के लिए इन ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है 05257- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू, 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू, 05259- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू, 05287- मुजफ्फरपुर रक्सौल मेमू, 15216 – नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर एक्स को कैंसिल किया गया है. वहीं 28 से 30 मार्च के लिए 05260- नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर मेमू, 05288- रक्सौल- मुजफ्फरपुर मेमू, तो 28, 29 मार्च के लिए 15215- मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज एक्स को कैंसिल किया गया है. जबकि, 05261- मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू और 05262- रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू स्पे. 27 से 30 मार्च के लिए रद्द हो गई है.

डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

09452 – भागलपुर-गांधीधाम, 15529 सहरसा-आनंद विहार – एक्सप्रेस, 15705 – कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15706 – नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस, 12537 – मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग, 12538- प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर, 12557 – मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति, 12558 – आनंद विहार- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति, 13021 – हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 13022 – रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 15001 – मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक, 15212 अमृतसर-दरभंगा, 15268 – लोकमान्य – तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस, 19037 – बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस, 19038 – बरौनी-बांद्रा टर्मिनस, 19270 – मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस

सुबह इस हेल्दी चीला को खाकर करें दिन की शुरूआत, शरीर रहेगा दुरूस्त; जानें रेसिपी

Related Articles

close