Aadhaar Update: फ्री में हो जायेगा आधार अपडेट, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card Update Free: अगर आपका भी आधार कार्ड 10 साल या उससे भी पुराना है, तो आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लीजिए, वरना आपके आधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी. यानी आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम नहीं हो पाएगा. क्योंकि आजकल आपके जरूरी कार्य आधार कार्ड से लिंक होते हैं।
हर व्यक्ति का आधार कार्ड का उपयोग प्रमुख आईडी के तौर पर किया जाता है. चाहे कोई भी कार्य हो प्राइवेट हो या सरकारी उसमें व्यक्ति की पहचान के लिए आईडी कार्ड के रूप में आधार कार्ड ही लिया जाता है. वहीं सरकारी योजनाओं के लिए भी आधार कार्ड मुख्य पहचान के रूप में मांगा जाता है. इसके अलावा जैसे नए बैंक अकाउंट खुलवाना या अकाउंट अपडेट करवाना, केवाईसी करवाना इन सभी में भी आधार कार्ड ही लिया जाता है और आपकी सभी चीजें अपडेट होने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना भी जरुरी है।
जिन लोगों ने पिछले 10 साल से अपने आधार कार्ड में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। वे लोग आसानी से आधार पोर्टल पर जाकर 14 मार्च तक निशुल्क आधार अपडेट करा सकते हैं। आधार कार्ड में आप आसानी से अपनी फोटो, पता, लिंग, नाम, जन्मतिथि और पता आदि बदलवा सकते हैं। साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल को भी आप बदलवा सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे अपडेट करें आधार कार्ड
• सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट पर जाना है।
• अब आप ओटीपी के जरिए लॉग इन करें।
• इसके बाद आपकी जानकारी निकल कर आ जाएगी।
• जो जानकारी आपको बदलनी है उसको अपडेट करें।
• अब इसका प्रूफ लगाकर सबमिट कर दें।
• कोई चार्ज न होने के कारण आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा।
• आप केवल वहीं जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, जिनके लिए डेमोग्राफिक अपडेट की आवश्यकता नहीं होती है।
आधार ऑफलाइन कैसे अपडेट कराएं
आप आसानी से आधार को ऑफलाइन अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। ऑफलाइन आधार अपडेट कराने पर आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।
कितने दिनों में अपडेट हो जाती है जानकारी?
जानकारी के मुताबिक, अगर आपकी ओर से दी गई सभी जानकारी सही होती है तो आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर जानकारी अपडेट होती है। वहीं, आप अपनी एप्लीकेशन को आधार अपडेट करने के दौरान मिले एक्नॉलेजमेंट नंबर से भी चेक कर सकते हैं।