Aaj Tak c voter survey : आज हुए अगर चुनाव तो I.N.D.I.A और NDA में किसकी बनेगी सरकार, किसे मिलेगी कितनी सीट, किस राज्य में किस गठबंधन को बढ़त

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बार का मुकाबला NDA बना I.N.D.I.A का है। विपक्षी दलों का दावा है कि इस बार I.N.D.I.A बनने से मोदी की तीसरी पारी का अरमान चकनाचूर हो जायेगा। हालांकि चुनावी सर्वे रिपोर्टर फिलहाल INDIA के अरमान को ही धाराशायी कर रहा है। 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे सी-वोटर ने सर्वे किया है. यह सर्वे बताता है कि अगर आज की तारीख में चुनाव हो तो देश का मिजाज कैसा होगा? लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज तक न्यूज चैनल की सर्वे रिपोर्ट जो जारी हुई है, उसमें अभी के वक्त में अगर चुनाव हुआ तो मोदी सरकार की वापसी करती दिख रही है।

इस सर्वे रिपोर्ट में देश के विभिन्न राज्यों की 500 लोकसभा सीटों को लेकर देश के मतदाताओं का मिजाज बताया गया। इस सर्वे रिपोर्ट में एक बार फिर एनडीए (BJP) को स्पष्ट बहुमत मिलना बताया गया हैं। हालांकि इस सर्वे रिपोर्ट में एनडीए को पिछले बार की अपेक्षा थोड़ा नुकसान बताया गया है। NDA के बढ़त के ग्राफ की बात करे तो सर्वे में 43% बताया हैं। जबकि I.N.D.I.A गठबंधन सीटों का ग्राफ 41 % बताया हैं। सर्वे रिपोर्ट में एनडीए को 306 सीटें मिलना बताया गया है। जबकि इंडिया गठबंधन को 193 सीटों के करीब बताया गया है। वहीं 44 सीटें अन्य के खाते में जाना बताया गया है।

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जनता से यह सवाल भी किया गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस गठबंधन को कितनी सीटें आएंगी? यह सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त तक देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया। इसमें 25,951 लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की गई. सर्वे बताता है कि अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को 43 फीसदी वोट मिलेंगे जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन को 41 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलेंगे. सीटों की बात की जाए तो एनडीए को 306 सीटें, I.N.D.I.A गठबंधन को 193 सीटें और अन्य को 44 सीटें मिलती दिख रही हैं।

वोट प्रतिशत के हिसाब से देखा जए तो बीजेपी को 38 फीसदी, कांग्रेस को 20 फीसदी जबकि अन्य का वोट प्रतिशत 42 दिख रहा है. बीजेपी को अपने दम प र 287 सीटें, कांग्रेस को 74 जबकि अन्य को 182 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। हालांकि बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन को अच्छा फायदा होता दिख रहाहै। 40 लोकसभा सीट में I.N.D.I.A गठबंधन को 26 और एनडीए को 14 सीटें मिल रही है। महाराष्ट्र की 48 सीट में I.N.D.I.A को 28, जबकि एनडीए को 20 सीटें मिलेगी। वहीं दिल्ली की सात में से सातों सीट एनडीए के खाते में, कर्नाटक की 29 में से 23 एनडीए के खाते में और 5 I.N.D.I.A के खाते में जाती दिख रही है। राजस्थान की 25 में से 25 सीट एनडीए के पास, मध्यप्रदेश की 29 में 23 एनडीए और 6 सीटें I.N.D.I.A गठबंधन को मिल सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story