ACB एक्शन : राजधानी में 10 हजार घुस लेते दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार

बड़ी खबर : राजधानी के हरौनी चौकी के दरोगा को एंटी करप्शन की टीम में रंगे हाथों पकड़ा जब वह 10000 की रिश्वत ले रहा था. दरोगा को एंटी करप्शन की टीम हिरासत में लेकर पीजीआई थाने ले आई. मामला लखनऊ का हैं। एंटी करप्शन की टीम को देखकर दरोगा हाथ पैर पटकने लगा और उनके साथ जाने से इनकार करने लगा पर चार से पांच एंटी करप्शन के लोगों ने दरोगा को पड़कर अपनी गाड़ी से पीजीआई थाने ले आए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस मामले में पीजीआई थाने में एफआई दर्ज हुई है. दरोगा का नाम राहुल त्रिपाठी है.

यहां देखें वीडियो...

एंटी करप्शन टीम के मुताबिक 28 अगस्त को बंथरा थाने में एक किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने की एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले की जांच दरोगा राहुल त्रिपाठी कर रहे थे. जांच के दौरान केस में रेप की धाराएं बढ़ाई गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी विशाल रावत के साथ एक और आदमी को जेल भी भेज दिया. रेप की घटना लखनऊ के एमएफ टावर स्थित होटल में हुई थी.

आरोप है कि दरोगा राहुल त्रिपाठी ने विनोद को डराया कि चूंकि घटनास्थल उनका होटल है। ऐसे में वह भी धारा 368 (किसी अगवा शख्स को जान बूझकर पनाह देना) के तहत आरोपी बनाए जाएंगे। दरोगा ने बचाने का दावा कर विनोद से 20 हजार रुपये की मांग की। विनोद ने एंटी करप्शन की टीम को जानकारी दी। इसके बाद टीम ने दरोगा को रंगेहाथ दबोचने के लिए जाल बिछाया। शनिवार शाम चार बजे विनोद रुपये लेकर हरौनी चौकी गए। वहां दरोगा राहुल त्रिपाठी ने जैसे ही रिश्वत की रकम हाथों में ली, टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। मामले में पीजीआई थाने में देर रात आरोपी दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story