नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी धराया… भेजा गया जेल
गढ़वा भवनाथपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिंघीताली गाँव से बिगत दिनों एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी को भवनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को गढ़वा जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को मेडिकल जाँच हेतु गढ़वा भेजा।
मालूम हो कि सिंघिताली निवासी भोला राम ने बीते दिनों थाना में सिंघिताली निवासी कुंदन कुमार और राहुल कुमार के विरुद्ध अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने संबंधी लिखित आवेदन दिया था। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने अपने स्तर से नाबालिग लड़की और युवक को पकड़ कर इसकी सूचना भवनाथपुर पुलिस को दी। पुलिस ने नगर उंटारी से उक्त दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाई। जहाँ मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गढ़वा जेल भेज दिया।