DEO-BEO समेत 4 हेडमास्टर पर एक्शन : ना शिक्षक सुधरने को तैयार, ना अधिकारी बाज आने को तैयार, निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पर अफसर नपे

नवादा। अव्यवस्था पर भड़के ACS केके पाठक ने DEO-BEO समेत हेडमास्टरों पर बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल इंस्पेक्शन पर निकले केके पाठक ने निरीक्षण के दौरान कहीं पर स्कूल में गंदगी देखी, तो कहीं मैदान में खराबी मिली। कहीं बच्चों की उपस्थिति कम थी, तो कहीं बच्चों को पाठ्य पुस्तक का वितरण नहीं किया गया था। अब एसीएसए केके पाठक ने नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवादा और वारिसलीगंज तथा चार प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया।

इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (kk pathak) ने शुक्रवार को जिले के नौ विद्यालयों का निरीक्षण किया। नवादा सदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पौरा में चारों ओर गंदगी पसरी थी। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर प्रखंड वारिसलीगंज का खेल मैदान उबड़ खाबड़ मिला।

252 बच्चों में से मात्र 164 बच्चे उपस्थित मिले। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अवदालपुर (मुसहरी) में बंद एक वर्ग कक्ष का ताला खोलने पर बड़ी संख्या में पाठ्य पुस्तकें मिलीं। पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया था।केके पाठक ने इन सभी प्रधानाध्यापकों के वेतन बंद कर दिए। प्राथमिक विद्यालय मल्लीचक में ब्लैक बोर्ड नहीं था। विद्यालय में गंदगी पसरी थी, शौचालय नहीं था। दो कमरे में ताला बंद था और बच्चे बाहर ओसारे में पढ़ रहे थे। प्रधानाध्यापक को हटाकर वरीय शिक्षकों को वित्तीय प्रभार देने का निर्देश दिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story