कारवाई : झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप, शराब पीकर ऑफिस आने पर हो चुके हैं सस्पेंड....

रांची । झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की शिकायत थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी भ्रष्टाचार की शिकायत तो कभी शराब पीकर आने की शिकायत आम हो गई। शिकायत मंत्रालय तक पहुंचने पर कारवाई भी हो रही है वावजूद इसके अधिकारी अपने कार्यकलाप में बदलाव नहीं ला पा रहे हैं। इसी तरह की शिकायत पर झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय कुमार खलखो को दंडित किया गया है. संचयात्मक प्रभाव से उनकी दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

क्या है आरोप

अजय कुमार खलखो पर कोडरमा में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे थे. 2016 में ही वहां के उपायुक्त ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी. उनकी रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि अपने कार्यकाल में अजय कुमार खलखो बिना सूचना के लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहने के बाद जिला मुख्यालय में योगदान दिया. कार्यालय में शराब पीकर भी आये. इस मामले में उन्हें निलंबित भी किया गया था.

सास बीमार थी इसलिए पी शराब

अजय कुमार खलखो ने जवाब दिया कि उनकी सास बीमार थी इस कारण वे काफी मानसिक रूप से तनाव में थे. वहीं बाद में उनकी मृत्यु हुई जिस वजह से श्राद्धकर्म में व्यस्त रहने की वजह से भी कार्यालय नहीं आ पाये. वहीं, दो साल से वेतन नहीं मिलने की वजह से मानसिक रूप से परेशान हुए. पूरे मामले पर कार्मिक विभाग ने समीक्षा किया और निलंबन मुक्त करते हुए संचयात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story