तीन पीठासीन पदाधिकारी पर कार्रवाई: कहीं हुई मारपीट, तो कहीं गयी मतदाता की जान, जानिये झारखंड में कैसी चल रही है वोटिंग

Action against three presiding officers: At some places there was a fight, at some places a voter's life was lost, know how voting is going on in Jharkhand

Jharkhand Vidhansabha Election: झारखंड में झड़प, मारपीट और आरोप प्रत्यारोप के बीच मतदान जारी है। धनबाद में जहां दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गये, तो वहीं तीन मतदान अधिकारियों पर आरोप के बाद एक्शन लिया गया। गांडेय बूथ संख्या 338 मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को हटाया गया. इनके स्थान पर दूसरे पदाधिकारी को प्रतियुक्त किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसकी पुष्टि की है।

 

इस बूथ के अंदर पोलिंग एजेंट द्वारा वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा था. भारतीय जनता पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था। इधर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 98 झीमौली के मतदान के लिए खड़ी महिला 57 वर्षीय महिला सूरज टूडू (पति मंडल मरांडी) की मौत हो गई।

 

इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि चुन्ना सिंह जी का साथ देने के कारण ‌पूर्व मंत्री रणधीर‌ सिंह के गुंडों ने कर्माटाड़ के रंजित मंडल ओर बालों मंडल जी के पैर ओर हाथ दोनों तोड़ दिया। झामुमो ने आरोप लगाया है कि अपनी हार से इतनी बौखलाहट है रणधीर सिंह को और भाजपा को की अब सीधा सीधा हैवानियत पर उतर गए है। धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के डुमरा बूथ पर एक घंटे से अधिक समय से लाइट नहीं है. मोबाईल का टॉर्च जलाकर चुनाव पदाधिकारी वोटिंग संपन्न करा रहे है।

 

वहीं, बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बीके राय उच्च विद्यालय पंचगढ़ी बाजार में बूथ संख्या 240, 239 व 238 में अब तक 31 फीसदी मतदान हुआ है. भाजपा समर्थकों ने यहां बोगस मतदान का आरोप लगाया है. समर्थकों का कहना था कि मुस्लिम महिलाओं के नकाब को उतारे बगैर वोट डलवाया जा रहा है. शिकायत के बाद कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह पहुंचे और हो हल्ला कर रहे लोगों को शांत कराया. इसके बाद मतदान कर्मियों को इसकी पहचान कराने को कहा.

Related Articles

close