झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की चुप्पी पर होगी कारवाई : आतंकी के शक में भीड़ ने की थी 2 लोगों की हत्या, रांची में हैं पदस्थापित

रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्यारेलाल पर शिकंजा कस गया है। देवघर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में ही ग्रामीणों द्वारा मुकेश सिंह और चालक को पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के मामले में मूकदर्शक बने तत्कालीन बीडीओ प्यारेलाल फंस गये हैं. प्यारेलाल अभी रांची जिले के सोनाहातू अंचल के अंचल अधिकारी हैं.

2016 में ग्रामीणों ने आंतकी होने के संदेह में दोनों व्यक्तियों की पीटकर हत्या कर दी थी. पूरे मामले पर जांच के लिए कमिटी गठित की गई थी। उपायुक्त देवघर ने सरकार को यह रिपोर्ट किया की बीडीओ वहीं उपस्थित थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हत्यारे भीड़ को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिस कारण वहां बड़ी घटना घट गयी.

DC ने किया था प्रपत्र क गठित

डीसी ने 2017 में प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा की. मामले पर राज्य सरकार ने उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा था. जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद उनके उपर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. जांच संचालन पदाधिकारी सेवानिवृत आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार को बनाया गया है. उपस्थापन पदाधिकारी देवघर के उप समाहर्ता को बनाया गया है. सोनाहातू सीओ से 15 दिनों में अपना बचाव बयान देने को कहा गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story