एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कि छापेमारी...पकड़ा अवैध कोयला...स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठी अंगुली

धनबाद जिले के निरसा प्रखंड में गुप्त सूचना के आधार पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एसके गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गई। 29 अक्टूबर शनिवार की देर शाम निरसा थाना के अधीन मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरा नगर के समीप भट्ठा में छापामारी की गई।

छापेमारी में 2 ट्रकों पर लगभग 40 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। पुलिस को देखते ही ट्रक के चालक, और खलासी भाग निकले। जब्त कोयला और ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मालूम हो कि जिले भर में अवैध कोयले का कारोबार काफी फलफूल रहा है परंतु पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार बेरोकटोक जारी है।

एडीएम द्वारा छापेमारी कर कोयला तस्करी का भंडाफोड़ करना स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़ा करता है। सर्वप्रथम स्थानीय पुलिस को ऐसे अवैध कोयला कारोबार की सूचना मिलनी चाहिए परंतु होता इसके उलट है। जिले के पदाधिकारी को पहले सूचना मिल जाती है और कारवाई भी कर देते हैं उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिलती है। ऐसे में स्थानीय पुलिस पर अंगुली उठना स्वाभाविक है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story