डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, वाहन जांच के दौरान गाड़ी से 1.70 लाख की राशि जब्त

रांची : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को भी सभी चेकनाकों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान टीम ने एक लाख 70 हजार रुपये जब्त किए. वाहन सवार व्यक्ति द्वारा पैसे से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका. इसके बाद टीम से पैसे जब्त कर लिए.

इस संबंध में नोडल पदाधिकारी सह चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि धनबाद जिले के पाथरडीह निवासी आदर्श कुमार वर्मा के वाहन में बिरसा पुल चेकनाका पर जांच के दौरान टीम ने गाड़ी के डैसबोर्ड से 01 लाख 70 हजार रुपए बरामद किया है. राशि से संबंधित कोई दस्तावेज या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के कारण टीम ने राशि को जब्त कर ली है. इस मामले से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, व्यय प्रेक्षक डुमरी विधानसभा, निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा को सूचित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले के 14 चेकनाकों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम वाहनों की सघन जांच कर रही है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story