स्वास्थ्य विभाग में 84 पदों पर निकली विज्ञापन.... जल्द करें आवेदन

रांची । नेशनल आयुष मिशन के तहत राज्य में आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग द्वारा 84 पद के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। राज्य आयुष समिति के अंतर्गत 84 पदों पर अनुबंध पर बहाली होगी। इनमें से सामान्य श्रेणी के 37 और एसटी के लिए 40 पद तय किए गए हैं। बाकी पद आरक्षित श्रेणी के हैं।

आवेदन के लिए योग्यता

21 वर्ष से 60 वर्ष के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएएमएस, जीएएमएस, बीएचएमएस और संबंधित डिग्री कैंडिडेट के पास होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थी से 1 साल तक की सेवा ली जाएगी। परफॉर्मेंस पर सेवा विस्तार संभव हो सकता है। 17 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

भारत सरकार की है योजना

ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के मकसद से भारत सरकार इन पदों पर नियुक्ति की योजना बनाई थी। पूर्व से भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की बहाली की गई है। परंतु जिस मकसद से CHO कमियों की नियुक्ति की गई थी वो अधिकांश जगहों पर पूर्ण नहीं हो पाया। अब आयुष विभाग की तरफ की इन कर्मियों की नियुक्ति के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story