फर्जी तरीके से आदिवासी जमीन रजिस्ट्री कराने, आय से अधिक संपत्ति के आरोपी अंचल अधिकारी के घर चिपकाया इश्तेहार

रांची। राजधानी कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पंडरा पुलिस ने फरार अंचल अधिकारी के घर इश्तेहार चिपकाया है. बता दें कि बीते 12 दिसंबर 2023 को कृषि विभाग के अवर सचिव सह तत्कालीन सीओ अनिल कुमार सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. इसके बाद मंगलवार को पुलिस की टीम उनके आवास पहुंची और इश्तेहार चिपकाया. परिजनों से अनिल कुमार सिंह को जल्द सरेंडर कराने को कहा है

सीएम ने FIR दर्ज करने की दी है अनुमति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हेहल के सीओ अनिल कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दे दी थी. सीओ अनिल कुमार सिंह पर आय से अधिक संपत्ति मामले में सीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दी थी. अनिल कुमार सिंह के खिलाफ निलंबन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 जनवरी 2021 को स्वीकृति दी थी.

सीओ पर कई तरह के आरोप लगे थे. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर रांची डीसी द्वारा दिए गए सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है. डीसी ने अपने मंतव्य में सीओ के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं बताया था.

आदिवासी जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री सहित कई आरोप

पंडरा में आदिवासी जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में पूर्व सीओ अनिल कुमार सिंह के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. इस मामले में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने डोरंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्र भूषण सिंह समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इन सभी पर आरोप है कि वे हेहल सीओ अनिल कुमार के सहयोग से करीब साढ़े चार एकड़ आदिवासी जमीन की संजय साहू नाम के व्यक्ति से रजिस्ट्री करा ली थी. इस मामले में चंद्र भूषण सिंह समेत अन्य के खिलाफ पंडरा ओपी में बीते 24 मई 2017 को कांड संख्या 260 /17 दर्ज किया गया था.

शादी के एक घंटे बाद दुल्हा हो गया फरार…..ससुराल में चल रही दुल्हन की विदाई की रस्म, इधर दुल्हा हो गया नौ दो ग्यारह

Related Articles

close