झारखंड में खरमास के बाद मंत्रियों को मिलेगा नया आलीशान बंगला, ये शानदार सुविधाएं होगी
झारखंड की राजधानी रांची में स्मार्ट सिटी में हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों के लिए आलीशान बंगला बना है.खबर है कि ये बंगले जल्द ही मंत्रियों को आवंटित किए जाएंगे. इन आवासों का निर्माण नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको द्वारा किया गया है. अब जुडको द्वारा आवासों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
गौरतलब है कि मंत्री और परिजन जब इन आवासों में रहने आयेंगे तो कंपनी ही आवासो के मेंटनेंस का काम करेगी.
बताया जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद जब खरमास खत्म होगा तभी मंत्री अपने परिजनों के साथ अन आवासों में रहने आयेंगे. गौरतलब है कि बीते 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे आवासीय परिसर का भ्रमण किया था. मुख्यमंत्री ने तब अधिकारियों से कहा था कि 15 जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए.
नगर विकास मंत्री ने भी किया निरीक्षण
नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी इन बंगलों का निरीक्षण कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रियों में इन नये आलीशान बंगलों में शिफ्ट करने की खुशी है. कई मंत्रियों ने भी यहां आकर व्यवस्था देखी है.
आलीशान बंगलों में कितना पैसा खर्च हुआ!
गौरतलब है कि हेमंत कैबिनेट के 11 मंत्रियों के लिए बने इन आवासों की शुरुआती लागत 69.90 करोड़ रुपये थी.
हालांकि, पिछले साल फरवरी महीने में कैबिनेट की मीटिंग में अनुमानित लागत को बढ़ाकर 114.47 करोड़ रुपये किया गया. तब कहा गया कि इन आवासों में कुछ नई सुविधाएं जोड़ी गयी है. इसी वजह से खर्च बढ़ गया.
आवासों में मॉड्यूलर किचन और लिफ्ट आदि सुविधाएं जोड़ी गयी.