दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद रेलवे की बड़ी कार्रवाई…4 अधिकारी हटाए गए…नए अधिकारी नियुक्त
Major action by the railways after the Delhi railway station accident...4 officers removed...new officers appointed

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने के बाद रेलवे बोर्ड ने कड़ा कदम उठाया है. इस हादसे के दो हफ्ते बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सहित चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
रेलवे का बड़ा एक्शन, 4 वरिष्ठ अधिकारी हटाए गए
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन ट्रांसफर आदेशों में किसी स्पष्ट कारण का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन इनका इस समय पर होना सीधे तौर पर इस घटना से जुड़ा प्रतीत होता है. अधिकारी ने कहा, ”मंत्रालय को इन अधिकारियों की लापरवाही और कर्तव्यहीनता नजर आई है.”
जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ
रेलवे बोर्ड द्वारा हटाए गए अधिकारियों में शामिल हैं-
- DRM सुखविंदर सिंह
- अतिरिक्त DRM विक्रम सिंह राणा
- स्टेशन निदेशक महेश यादव
- वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन
- हालांकि, अभी तक इन अधिकारियों की नई पोस्टिंग की घोषणा नहीं की गई है.
नई नियुक्तियां की गईं
रेलवे बोर्ड ने इन अधिकारियों की जगह नए अधिकारियों की नियुक्ति की है-
- DRM के पद पर पुष्पेश आर त्रिपाठी (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे)
- अतिरिक्त DRM के पद पर समीर कुमार
- स्टेशन निदेशक के पद पर लक्ष्मी कांत बंसल
- वरिष्ठ DCM (यात्री सेवाएं) के पद पर निशांत नारायण
रेलवे प्रशासन की जवाबदेही पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. दिल्ली स्टेशन पर हुई इस त्रासदी ने रेलवे की सुरक्षा और यात्री प्रबंधन प्रणाली की खामियों को उजागर कर दिया है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब रेलवे को कड़े कदम उठाने होंगे.