झारखंड : हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिम्स में डॉ राजकुमार की वापसी, दोबारा निदेशक पद पर काबिज
Jharkhand High Court big decision wife death case former SDO Ashok Kumar gets bail...

राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। डॉ. राजकुमार ने एक बार फिर रिम्स के निदेशक का पद संभाल लिया है। उन्हें झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा निदेशक बनाया गया है। कुछ समय पहले स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने डॉ. राजकुमार को निदेशक पद से हटा दिया था। उनकी जगह डॉ. शशिबाला सिंह को प्रभारी निदेशक बनाया गया था।
बर्खास्तगी के खिलाफ डॉ. राजकुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 28 अप्रैल को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन ने सरकार के आदेश पर रोक लगा दी और डॉ. राजकुमार को फिर से निदेशक बनाने का रास्ता साफ हो गया। कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 6 मई को होगी। तब तक डॉ. राजकुमार रिम्स के निदेशक के रूप में अपना काम करते रहेंगे।