LOVE STORY TWIST: 5 साल के प्रेम प्रसंग में खूब बने संबंध, Valentine Day पर प्रेमिका बच्चे के साथ पहुंची प्रेमी के घर तो प्रेमी और घर वाले हुए फरार

prem kahaanee : 5 saal ke prem prasang mein khoob bane sambandh, valantine day

गढ़वा। जिला के खरौंधी प्रखंड के मझिगावां में अपने प्रेमी के घर दुधमुंही बच्ची के साथ महिला प्रेमिका लगभग 20 दिनों से उसके घर का चक्कर लगा रही है।बुधवार को महिला रेणु देवी ने प्रेमी रुपेश कुमार चंद्रवंशी के घर पर पूरे गांव समाज को लेकर उसके घर में रहने के लिए पहुंची।इसके बाद रुपेश के घर वाले घर में ताला लगाकर भाग खड़े हुए।इस बीच महिला प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दर्जनों गांव वालों के सामने जमकर हंगामा किया, और न्याय की मांग करने लगी।

कैसी है प्रेम कहानी

प्रेमिका रेणु देवी ने बताया कि 2019 में रूपेश चंद्रवंशी के पास मेरा रॉन्ग नंबर चला गया था,इसके बाद हमदोनों में लगातार फोन पर बात होते रहा। इस बीच एक दूसरे से प्यार भी हो गया। 2021 के बाद हम लोग एक दूसरे से मिलना शुरू किया। इसी बीच उनसे एक बच्ची का भी जन्म हुआ। रेणु देवी ने बताया कि रुपेश के द्वारा पहले से ही बार-बार शादी करने का आश्वासन दिया जा रहा था,लेकिन नवंबर 2023 में जब उनके घर वाले के पास हमने फोन किया तो उनके द्वारा गाली गलौज किया गया।इसके बाद रुपेश के द्वारा हमसे शादी करने एवं हमको घर में रखने से इनकार कर दिया गया।

पहले पति ने रखने से किया इंकार

23 जनवरी 2024 को मझिगावां गांव में पहुंची थी, जिसमें पूरे समाज को जमा की और अपनि आप बीती बताई लेकिन समाज के बीच में रुपेश और उसके परिवार वाले जमा नहीं हुए। इस बीच में कुछ दिनों के लिए समाज के दबाव में प्रेमी रुपेश के घर में भी रही लेकिन रुपेश के द्वारा मारपीट भी किया गया और रमना स्थित पहले पति के घर पहुंचा दिया गया। लेकिन उनके द्वारा रखने से इनकार कर दिया गया।

हजारीबाग : चरही घाटी में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, रजरप्पा पूजा करने जा रहे थे लोग, स्कार्पियो खाई में गिरी

प्रेमी के गांव में रुकी है प्रेमिका, प्रेमी फरार

जिसके कारण हम रूपेश के साथ रहने के लिए मझिगावा गांव पहुंचे। आज कई दिनों से मझिगांवां में है दूसरे घर वाले मुझे खाना पानी दे रहे हैं।भगवान भरोसे पड़ी हुई हूं। लेकिन उनलोगों के द्वारा कभी भी पूछा नहीं गया और ना ही घर में रहने दिया जा रहा है। हम नन्ही बच्ची के साथ भगवान भरोसे गांव में पड़े हुए हैं।उन्होंने कहा कि जब भी शादी करेंगे तो रुपेश के साथ ही करेंगे।इसके लिए समाज के बीच में न्याय के लिए आई थी, लेकिन यहां न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की दरवाजा खटखटाऊंगी।

क्या कहती है प्रेमी रूपेश की मां

इधर रूपेश चंद्रवंशी की मां चिंता देवी ने बताया कि मारपीट का आरोप गलत है हमने अपने बेटे को पहले ही घर से निकाल दिया है। उक्त महिला जबरन हमारे घर में घुसना चाहती है।इसका पहले से ही आचरण खराब है।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रसाद यादव, सत्येन्द्र बैठा, राम-लखन राम, सत्येंद्र यादव, कृष्णा साह,मानिक साह, सतीश भूईयां, कृष्णा राम आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

close