आजसू पार्टी ने आंदोलन वर्ष में किया जिला कमिटी का विस्तार.... आयोजित किया वनभोज कार्यक्रम...


गढ़वा । आजसू पार्टी गढवा जिला की विस्तारीत बैठक सह वनभोज कार्यक्रम जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में अनराज डैम - रंका मे सम्पन्न हुआ।

जिला के लगभग 300 कार्यकताओं व समर्थक के साथ अनराज घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्य के बीच जोश खरोश के साथ राजनितिक सांगठनिक योजना की रणनीति पर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने आन्दोलन वर्ष मे सभी कार्यकर्ता को क्रांतिकारी अभिनन्दन के साथ जोरदार स्वागत किया और आन्दोलन के साथ चुनाव बर्ष की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।


कार्यक्रम में सभी प्रखंड कमिटी, जिला कमिटी व अखिल झारखण्ड महिला संघ, अखिल झारखण्ड छात्र संघ व सभी ईकाई के लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से जिला के सह प्रभारी ईन्तयाज अहमद नजमी, केंद्रीय सचिव शंकर विश्वकर्मा महिला संघ केन्द्रीय सदस्य चम्पा देवी, जिला अध्यक्ष रीता देवी, छात्र संघ के अनुराग पासवान, राजन कुमार, रवि रीशिकेश कुमार, प्रधान सचिव विकास कुमार डा0 अफजल अंसारी, अजय केशरी, रबिन्द्र नाथ शर्मा, मुकेश गुप्ता, बरिस्ट नेता दशरथ चौधरी, संदीप जयसवाल, गोरख नाथ चौधरी कृष्णा गौड, मनोज पासवान, राजेश कुमार, विनय कुमार, राजेन्द्र पासवान, संतोष केशरी, गौतम शर्मा, दिन दयाल शर्मा, राकेश शुक्ला अधिवक्ता, प्रवक्ता आदि नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम में दर्जनों लोग ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। व कुछ प्रखंड के सदस्यों को जिला कमिटी में समायोजित किया गया। एक माह में सभी 196 पंचायत कमिटी को चुस्त दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया साथ ही बुथ लेबल पर भी तैयारी करने पर बिचार किया गया। साथ ही 12 जनवरी को रांची में छात्र युवाओं के आक्रोश मार्च में सैकड़ों छात्रों को शामिल कराने के लिए निर्णय लिया गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS