अक्षय कुमार कोरोना पाजेटिव….कांस फिल्म फेस्टिवल में नहीं हो सकेंगे शामिल

मुंबई 14 मई 2022। सिने स्टार अक्षय कुमार कोरोना पाजेटिव हो गये हैं। कोरोना संक्रमित होने की वजह से अब अक्षय कुमार कांस फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत नहीं कर सकेंगे। इससे पहले अक्षय कुमार के कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने को लेकर उनके फैंस काफी खुश थे, लेकिन जैसे ही ट्वीट कर अक्षय. कुमार ने अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी है, उनके फैस निराश हो गये हैं। अब अक्षय के प्रशंसक लगातार उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि

“इंडियन पवेलियन कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में मैं अपने सिनेमा को बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक था, लेकिन मैं अब यह नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं कोरोना पाजेटिव पाया गया हूं। मैं आराम करूंगा, ढेर सारी बेस्ट विशेज तुम्हे और तम्हारी टीम को अनुराग ठाकुर, मैं खुद का वहां ना होना बहुत मिस करूंगा”

कांस फिल्म फेस्टिवल को लेकर इस बार फैंस काफी ज्यादा उत्सुक थे। फ्रांस और भारत के कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के बीच इस बार इस प्रतिष्ठित कांस फिल्म महोत्सव हो रहा है। इस बार कांस फिल्म के लिए वर्ल्ड प्रीमियर में आर माधवन की फिल्म राकेटरी को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है।

कांस में इस बार भारतीय कला और संस्कृति की झलक मिलेगी। पहली किसी देश को कंट्री आफ आनर का अधिकारिक सम्मान दिया जायैग।

Related Articles

close