झारखंड : 18 जिलों में किया गया अलर्ट जारी…झारखंड के इन जिलों में 20 फरवरी को जोरदार बारिश

Jharkhand: Alert issued in 18 districts...Heavy rain in these districts of Jharkhand on 20th February

वेस्टर्न डिस्टरबेंस और राजस्थान के ऊपर बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब झारखंड में दिखने लगा है. तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. रात का पारा भी चढ़ रहा है.



मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक पिछले तीस साल के बाद इस बार फरवरी की शुरूआत से ही पारा चढ़ रहा है. ऐसी स्थिति रही तो मार्च में ही कड़ी धूप से सामना करना होगा.

18 जिलों में अलर्ट

झारखंड के 18 जिलों का अधिकमत तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया है. पश्चिमी विक्षोभ के वजह से राज्य में मौसम में बदलवा भी देखने को मिलेगा. 19 और 20 फरवरी को वज्रपात का येला अलर्ट जारी किया है.

पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला –खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, बोकरो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिला शामिल है. इस सभी 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

20 फरवरी को यहां होगा बारिश

बता दें कि 18 फरवरी को पूर्वी सिंहभूम सिमडेगा,सरायकेला, खरसावां में बादल छाए रहेंगे.19 फरवरी को दुमका गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ साहिबगंज सहित अन्य जिलों में गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.

जबकि 20 फरवरी को रांची बोकारो औऱ रामगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Related Articles