झारखण्ड : रांची के खेलगांव में आज से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरु…उद्घाटन राज्यपाल तो समापन में पहुंचेंगे सीएम
![झारखण्ड : रांची के खेलगांव में आज से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरु…उद्घाटन राज्यपाल तो समापन में पहुंचेंगे सीएम झारखण्ड : रांची के खेलगांव में आज से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरु…उद्घाटन राज्यपाल तो समापन में पहुंचेंगे सीएम](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Capture-116.jpg)
आज यानी 10 फरवरी को राजधानी रांची में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ हो गया है. कार्यक्रम का आयोजन रांची के खेलगांव स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने की. जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे.
15 फरवरी तक चलेगा मीट
बता दें 15 फरवरी तक देश के कई राज्यों की पुलिस टीम के अलावा पैरामिलिट्री और सुरक्षा एजेंसियों के जांबाज अनुसंधान, राइफल-रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता, पुलिस वीडियोग्राफी और बैंड प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे.
प्रतियोगिता में पुलिस और अर्ध सैनिक संगठन के कुल 1228 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें 1160 पुरुष व 68 महिला प्रतिभागी हैं. ड्यूटी मीट में डॉग स्क्वायड की 21 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 128 श्वान हैं. प्रतियोगिता के लिए 45 निर्णायक मंडली बनायी गयी है.