जयराम महतो पर लगे आरोप? विदेशी फंडिंग मामले में आयोग की शिकायत पर खुद विधायक ने क्या कहा, पढ़िये ….जानें पूरा मामला
Accusations against Jairam Mahato? Read what the MLA himself said on the complaint of the Commission in the foreign funding case....Know the whole matter
Jairam Mahto News: झारखंड के युवा विधायक व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो नये आरोपों में घिर गये हैं। उन पर विदेशी फंडिंग के जरिए धन जुटाने का आरोप लगा है। मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी जिसके बाद आयोग नें बोकारो डीसी को पत्र लिख कर आवश्यक कार्यवाई करने को कहा है।
इधर, मीडिया से बात करते हुए जयराम महतो ने स्वीकार किया है कि उन्हें विदेशों से सहयोग मिला है, लेकिन इसे विदेशी फंडिंग कहा जाना उचित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जांच केलिए वो तैयार है। चुनाव आयोग को जांच का अधिकार है, वो जांच कर सकते हैं। जयराम महतो ने कहा कि उन्हें विदेशों में रह रहे लोगों ने सामूहिक पैसा इकट्ठा कर सहयोग किया है। इसे उन्होंने कभी छुपाया नहीं है। जयराम महतो ने कहा कि जिस तरह की भी जांच कराना चाहें करा लें, वो अपने सभी खातों को सार्वजनिक कर देंगे।
दी गयी शिकायती पत्र में चुनाव आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के जरिए राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है कि झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग के जरिए धन मंगाया था, जिसका इस्तेमाल चुनाव में किया गया। चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है।
इधर, पत्र के जरिए चुनाव आयोग से यह भी शिकायत की गई है कि ज्यादातर विदेशी धन सऊदी अरब से लाया गया था। इस संबंध में ईमेल में क्यूआर कोड और भेजी गई राशि का ब्योरा भी दिया गया है। गौरतलब हो कि जयराम महतो ने चुनाव के दौरान खुद ही ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों द्वारा चंदा के लेन देन की जानकारी एक्स पर साझा की थी। इसे भी एक सबूत के तौर पर पेश किया गया है।
इधर विदेशी फंडिंग की शिकायत करने वाले राहुल बनर्जी ने आयोग को सभी जानकारी उपलब्ध करायी है। सऊदी में रहने वाले एक दर्जन लोगों ने झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में मदद के लिए जयराम की पार्टी को पैसे भेजे थे. शिकायत पत्र में पैसे भेजने वालों के नाम और भेजी गई रकम का भी जिक्र किया गया है। चुनाव में इस्तेमाल के लिए जयराम की पार्टी द्वारा विदेशी फंड जुटाने के लिए जारी किए गए क्यूआर कोड को भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया गया है। अब इस मामले में जांच किस तरह से की जाती है, अब इस पर सभी की नजर रहेगी।