मछली ढोकर सबसे अमीर ट्रेन बनी एलेप्पी एक्सप्रेस
IRCTC NEWS । एलेप्पी एक्सप्रेस को झारखंड का एंबुलेंस ट्रेन माना जाता है. यात्रियों से होने वाली आय में टॉप पर रहने वाली यह ट्रेन पार्सल ढुलाई से प्राप्त आय में सबसे आगे है.
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) एलेप्पी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से मछली ढोकर सबसे अधिक मुनाफा कमा रहा है. हर ट्रिप पर पार्सल लीज से एलेप्पी एक्सप्रेस को 33,200 रुपए की आमदनी होती है, जो ईसीआर में किसी भी ट्रेन की एक ट्रिप की आय से अधिक है.
यात्रियों से होनेवाली आय में एलेप्पी एक्सप्रेस पहले से जोन के शीर्ष 10 ट्रेनों में शामिल है.
एलेप्पी की आगे वाली एसएलआर बोगी को लीज पर देकर रेलवे सालाना 40 लाख रुपए से अधिक कमा रहा है. पिछले सप्ताह ईसीआर की 29 ट्रेनों के पार्सल लीज की आमदनी का आंकड़ा जारी किया गया.
इसमें एलेप्पी एक्सप्रेस के प्रति ट्रिप का किराया सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर 29,759 रुपए के साथ बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस है. पटना-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में सबसे कम 4307 रुपए की प्रति ट्रिप आमदनी होती है.
2535 किमी चलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस में महज 780 किलोमीटर दूरी के लिए बुकिंग होती है. इस ट्रेन से विशाखापट्टन से मछलियों की खेप को चेन्नई भेजा जाता है. 3.9 टन के करीब मछलियां हर दिन ट्रेन से ढोई जा रही हैं. इस ट्रेन में कभी कभार धनबाद से जूता या अन्य चीजें विशाखापट्टन तक बुक होती हैं. दरअसल विशाखापट्टनम से हर दिन इस ट्रेन में मछली लोड होती है, इसलिए धनबाद से लीज होल्डर सीधे एलेप्पी के लिए सामान बुक नहीं करता।