झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर 4 चरणों में मतदान के साथ गांडेय सीट पर भी होगा उपचुनाव , जानें कब होगी वोटिंग

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होगा. दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में चुनाव कराने और चार जून को मतगणना कराने ऐलान किया। इसके साथ ही कई राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया गया। आयोग ने झारखंड में गांडेय विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया।

झारखंड में पहले फेज का मतदान 13 मई को 4 सीटों पर होगा. दूसरे फेज का मतदान 20 मई को 3 सीटों पर होगा. तीसरे फेज का मतदान 25 मई को तारीख को 4 सीटों पर और चौथे फेज का मतदान 1 जून को 3 सीट के लिए होगा. मतों की गिनती चार जून को को होगी.

गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. गांडेय उपचुनाव के लिए 20 मई को वोटिंग होगी. इस घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी.

झारखंड के गांडेय में लोकसभा के पांचवें चरण में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। झारखंड में गांडेय विधानसभा के लिए उपचुनाव 20 मई को होगा। मालूम हो कि गांडेय विधानसभा सीट से डॉ. सरफराज अहमद ने विधायकी छोड़ दी थी। डॉ. सरफराज के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। बता दें कि डॉ. सरफराज अहमद अब राज्यसभा सदस्य हैं। वह झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे।

पूरे देश में जब चौथे फेज की वोटिंग होगी तब झारखंड में पहले चरण का मतदान होगा. झारखंड में पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा. तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट पर वोटिंग होगी. चौथे फेज में राजमह, दुमका और गोड्डा में मतनान होगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story