अमन साहू इनकाउंटर अपडेट: 7 लोगों पर ATS ने दर्ज करायी FIR, गाड़ी पर फेंका गया था बम, फिर 38 राउंड हुई थी फायरिंग
Aman Sahu encounter update: ATS filed FIR against 7 people, bomb was thrown on the car, then 38 rounds were fired

Aman Sahu Encounter: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू इनकाउंटर मामले में सात लोगों पर FIR दर्ज करायी गयीह । ये FIR एटीएस की तरफ से दर्ज करायी गयी गयी है। दरअसल मंगलवार को पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा में एनकाउंटर की घटना हुई थी। जिसमें कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू मारा गया था।
मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अमन साहू सहित सात अज्ञात लोगों पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। एंटी टेररिज्म स्कॉवायड ने इंसास और अन्य हथियार से 38 राउंड फायरिंग की है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि एटीएस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
क्या हुई थी पूरी घटना
बताया गया कि एटीएस की टीम अमन साहू को रायपुर जेल से 10 मार्च को रात रांची के लिए लेकर निकली थी। अमन साहू को 12 मार्च को एनआइए कोर्ट में पेश किया जाना था। एटीएस के जवान तीन गाड़ी पर सवार होकर रांची जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक टीम में अधिकारियों के साथ 14 जवान भी मौजूद थे। ATS की टीम जैसे ही चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा के पास पहुंची, 6 -7 अज्ञात लोगों ने एटीएस की स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया और फायरिंग करने लगे। हमलावर हथियार छिनने के साथ साथ एटीएस के अधिकारी और जवानों को मारना चाहते थे। इसी बीच अमन साहू ने मौका का फायदा उठाते हए एटीएस के जवान से इंसास राइफल लूटकर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने अमन साहू को मार गिराया।