अमन साहू के गुर्गों को सता रहा मौत का डर, आकाश राय को सिमडेगा जेल से किया जायेगा दूसरी जगह शिफ्ट
Aman Sahu's henchmen are afraid of death, Akash Rai will be shifted from Simdega jail to another place

Aman Sahu Encounter: झारखंड पुलिस एक्शन में है। गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में मार गिराने के बाद अब झारखंड पुलिस अमन साहू के गुर्गों को भी टारगेट में लिया है। इन सब के बीच अब रामगढ़ कोर्ट ने सिमडेगा जेल में बंद उसके करीबी आकाश राय उर्फ मानू राय को मधुपुर जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले पलामू में पुलिस एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित आकाश राय ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। आकाश राय ने सिमडेगा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
जिसके बाद कोर्ट ने सिमडेगा-उपकारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अभियुक्त के स्थानांतरण के दौरान सुरखा के पुख्ता इंतजाम किये जाए। आपको बता दें कि उस पर जानलेवा हमला, विध्वंसक कार्रवाई, सरकारी कामकाज में बाधा, रंगदारी मांगने के लिए मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।