अमन साव इनकाउंटर अपडेट: विधानसभा में भी गरमाया गैंगस्टर के इनकाउंटर का मुद्दा, विधायक सरयू राय ने सरकार से मांगा जवाब, मंत्री बोले…

Aman Sao encounter update: The issue of gangster's encounter heated up in the assembly as well, MLA Saryu Rai sought an answer from the government, minister said...

गैंगस्टर अमन साव को झारखंड पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया गया है। इस मामले की गूंज झारखंड विधानसभा में भी सुनायी पड़ी। जदयू विधायक सरयू राय ने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि कैसे उसका एनकाउंटर हुआ है, इसकी पूरी डिटेल्स जानकारी सदन में रखनी चाहिए।

 

सदन में जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सरयू राय ने कहा कि अपराधी अमन साव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस घटना की सरकार को सदन में पूरी जानकारी देनी चाहिये। मामले पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झारखंड में कानून का राज है। पुलिस अपने तरीके से लड़ रही है।

 

मंत्री सोनू ने कहा कि आत्मरक्षा में गोली चलाना गलत नहीं है. जो कानून व्यवस्था से बड़े बनेंगे, उसे हमारी पुलिस और सरकार सख्ती से निपटेगी। आपको बता दें कि झारखंड में कई बड़े मामले में अमन साव का नाम जुड़ा था। रांची के कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के अधिकारी कुमार गौरव पर हुई गोलीबारी से भी इस गैंगस्टर का ही जुड़ाव था।

 

जानकारी के मुताबिक इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस के जवान रायपुर से रांची ला रहे थे। इस दौरान अपराधी अमन साव पुलिस के जवानों से हथियार छीनकर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने गोली चली दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। विधायक के सवाल पर मंत्री ने कहा कानून व्यवस्था से ऊपर उठने वालों को हमारी पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *