गजब हाल है! स्कूल में अफसर आने वाले थे इंस्पेक्शन में, हेडमास्टर ने छात्रों से करवायी टॉयलेट की सफाई, अधिकारी बोले कार्रवाई होगी

सीवान। अधिकारी आने वाले थे इंस्पेक्शन में, तो हेडमास्टर ने छात्रों को शौचालय साफ करना के हुक्म दे डाला। इधर सफाई करते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो विवाद गहरा गया। मामला सीवान के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय कोइरी गांव की है। इस स्कूल में लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ाई करते हैं।

जानकारी के मुताबिक स्कूल में अधिकारी निरीक्षण के लिए आने वाले थे। लिहाजा, स्कूल के प्राचार्य ने सफाईकर्मी नहीं होने की बात कहकर छात्रों को ही झाड़ू पकड़ा दिया और टॉयलेट साफ करने का निर्देश दिया। इधर वीडियो पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने सफाईकर्मी नहीं होने की सूरत में बच्चों से सफाई करायी है।

हेडमास्टर का कहना है कि अधिकारियों के आने की वजह से मजबूरी में बच्चों से साफ कराया गया, क्योंकि स्कूल में कोई सफाईकर्मी नियुक्त नहीं है। उधर मामले को लेकर अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बाहर से सफाईकर्मी को बुलाकर साफ कराया जा सकता था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story