गजब हाल है! पूरा एटीएम मशीन उखाड़कर बोलेरो से ले भाग चोर, लेकिन रास्ते में हो गया एक्सीडेंट, जानिये फिर क्या हुआ…
जामताड़ा। चोरी का एक गजब का मामला सामने आया है। जामताड़ा (Jamtara, Jharkhand) यूं तो साइबर फ्रॉड हब के रूप में देश में कुख्यात है. लेकिन इस बार चोरी की एक वारदात से चर्चा में आ गया है। दरअसल, यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब सीधे ATM लूटने पर उतर आए हैं। बीते दिन यहां कुछ अज्ञात लोगों ने ATM मशीन को ही उखाड़ लिया और अपनी गाड़ी में लादकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की पार्टी को जैसे ही लूट की सूचना मिली वो एक्टिव हो गई। पुलिस टीम ने अपराधी की गाड़ी का पीछा किया। इसी बीच अपराधियों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिससे वो ATM और अपनी गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। जानकारी के मुताबिक बोलेरो पर लादकर घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर नारायणपुर थाना क्षेत्र पहुंचे ही थे कि आगे नारायणपुर थाने की पुलिस गश्ती दल के होने की आशंका को देखते हुए गाड़ी में लदी एटीएम मशीन को छोड़ अपराधी भाग निकले।
बताया जा रहा है एसबीआई की इस एटीएम मशीन में शाम को ही पैसे डाले गए थे। इसमें 15 से 20 लाख रुपये तक कैश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी के निर्देश पर फिलहाल एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी को इस बात की पड़ताल की जिम्मेदारी दी गई है।
नारायणपुर थाना क्षेत्र से गुरुवार अलसुबह बोलेराे में लदी एटीएम मशीन पुलिस टीम ने जब्त कर ली है।जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की जामताड़ा के कालाझरिया करमाटांड़ थाना क्षेत्र की है। जहां बोलेरो गाड़ी से आए अपराधियों ने ATM मशीन की ही चोरी कर डाली। इस घटना से हड़कंप मच गया।
अपराधियों ने पहले तो ATM मशीन को उखाड़ा फिर उसे बोलेरो में लादकर मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गए। एसबीआई ब्रांच के बगल में एक ATM था। हालांकि, मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उखाड़े गए ATM को नारायणपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. साथ ही उस बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिसमें ATM लादकर अपराधी भागे थे।