गजब हो गया! बिना टिकट बंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया युवक, बाथरूम में खुद को कर लिया बंद, निकालने के लिए तोड़ने पड़े दरवाजे

कासरगोड़। देश की सबसे तेज रफ्तर ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस इन दिनों अजीबो गरीब वजहों से चर्चा में रहती है। कभी ट्रेन से जानवर टकराते हैं, तो कभी कोई पत्थर मार जाता है। अब केरल के कासरगेड़ जिले में एक और गजब बात हो गयी। जहां बिना टिकट एक यात्री बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गया और बाथरूम में घुसकर ट्रेन का दरवाजा बंद कर दिया। मुश्किल इतनी बढ़ गयी कि बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शख्स को बाहर निकालना पड़ गया।

जानकारी के मुताबिक केरल के कासरगोड जिले में ट्रेन में सवार हुआ और शौचालय के भीतर खुद को बंद कर लिया। यह व्यक्ति शौचालय से बाहर निकलने को ही राजी नहीं था। हालांकि उसे बाद में जबरन बाहर निकाला गया। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के यहां शोरनूर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया।

उस व्यक्ति को जब शौचालय से बाहर निकाला गया तो वह डरा हुआ लग रहा था। बाद के फुटेज में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी स्टेशन पर उससे पूछताछ करते हुए दिखे।रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शुरू में उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह महाराष्ट्र से है और हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन बाद में उसने कहा कि वह कासरगोड से है। व्यक्ति की पहचान अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति के पास टिकट भी नहीं था।

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने आरपीएफ को यह भी बताया कि कोई उसका पीछा कर रहा था और उनसे बचने की कोशिश करते हुए वह शौचालय में घुस गया और खुद को उसमें बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर और कोझिकोड स्टेशन पर रुकी तो आरपीएफ और अन्य अधिकारियों के कहने के बावजूद वह शौचालय से बाहर नहीं निकला।

LIC NEWS : LIC की इस पॉलिसी में मिलेगा आपको 91 लाख, जानिये किस तरह से ले सकते हैं आप इस स्कीम का लाभ

Related Articles

close