गजब का चुनावी रिकार्ड: भाजपा के इस प्रत्याशी ने तोड़ दिया अमित शाह का भी रिकार्ड, देश में सबसे बड़ी जीत का रचा इतिहास, नोटा ने भी बना दिया रिकार्ड

Amazing election record: This BJP candidate broke Amit Shah's record, created history of biggest victory in the country, NOTA also made a record

Record of biggest victory in Lok Sabha elections: इसी कड़ी में कई जगहों पर लोकसभा उम्मीदवारों ने रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीत हासिल की है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी नाम शामिल है. लेकिन उन्हीं के पार्टी के एक उम्मीदवार ने अधिक वोटों के अंतर से जीतने का उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोकसभा चुनाव काउंटिंग के दिन आज एक साथ तीन रिकॉर्ड इंदौर में बने। बीजेपी का सबसे ज्यादा वोट पाने का, देश में बड़ी जीत हासिल करने और NOTA का देश में सबसे वोट पाने का..।

गृहमंत्री अमित शाह 7 लाख 11 हजार से अधिक वोटों से जीतने की रिकॉर्ड बना रहे थे, तभी खबर पहुंची की इंदौर से भाजपा के ही उम्मीदवार शंकर लालवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नोटा (NOTA) से तकरीबन 10 लाख वोटों से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जो कि गृहमंत्री शाह के द्वारा आज ही बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने देश में सबसे ज्यादा अंतर से जीत का रिकार्ड बनाया है। उन्हें 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले। पिछली बार 10.68 लाख वोट मिले थे।

यानी बीजेपी ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सांसद शंकर लालवानी जीत का अंतर 11 लाख के करीब पहुंच गया है। इससे पहले, 2019 में सबसे बड़ी गुजरात की नवसार सीट के नाम पर थी। वहां भाजपा के सीआर पाटिल नवसार सीट से 6.90 लाख वोटों से जीते थे। लालवानी ने आज यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। शंकर लालवानी को लगभग 79 फीसदी वोट मिले हैं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी की, हालांकि इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार के बाद अगर किसी को सबसे अधिक वोट मिला है, तो वो है नोटा. इंदौर में लोगों ने नोटा को 2 लाख वोट दिए हैं. ऐसे में वोटों के अंतर पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि वोटों का अंतर नोटा से नहीं बल्कि तीसरे नंबर के पार्टी उम्मीदवार से तय की जाएगी. बता दें कि तीसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार हैं।

इसी बीच इलेक्शन कमिशन ने बाताया कि उनकी जीत का अंतर नोटा से नहीं बल्कि पार्टी के उम्मीदवार, जो कि बसपा के कैंडिडेट हैं उनसे की जाएगी। बसपा के कैंडिडेट संजय सोलंकी को मात्र 51 हजार वोट मिले हैं. लालवानी 11 लाख वोटों से जीत दर्ज कर लिये हैं। इंदौर में लोकसभा चुनाव के दैरान नॉमिनेशन के दौरान कई उठा पटक देखे गए. कांग्रेस प्रत्याशी के कैंडिडेचर कैंसिल होने के बाद, पार्टी ने वहां पर नोटा के लिए प्रचार किया था. आज, 4 जून को काउंटिंग के दौरान नोटा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. नोटा को कुल 2 लाख 18 हजार वोट मिले हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story