चोर के साथ गजब हो गया ! चोरी कर भागते वक्त दो मंजिला से गिरा, टूटे दांत की वजह से पुलिस ने धर दबोचा, पढ़िये मजेदार खबर

मुंबई। पुलिस ने एक चोर को चार महीने बाद धर दबोचा। कमाल की बात ये है कि पुलिस ने चोर को उसके टूटे दातों की वजह से पकड़ा है। दरअसल, यहां के बोरीवली में 'स्पाइडर-मैन' नाम से चर्चित अज्ञात चोर चोरी करने के बाद भागते समय दूसरी मंजिल से गिर गया। इसके चलते उसके दो दांत टूट गए और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने इन्हीं दो टूटे दांतों की मदद से उसे चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक चोर की पहचान 29 साल के रोहित राठौड़ के रूप में हुई। रोहित राठौड़ आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी के 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने रोहित की पहचान करने के लिए बोरीवली और उसके आस पास के 400 से अधिक अस्पतालों में पूछताछ की थी। इसके बाद उसे दहिसर से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक रोहित 22 जून को राजाराम तवड़े रोड पर स्थित अर्पिता अपार्टमेंट में चोरी करने पहुंचा था।

यहां उसने दूसरे मंजिल पर बने एक फ्लैट में चोरी की. शिकायत के मुताबिक, जब घर में मौजूद एक सदस्य ने चोरी होते देखा, तो उसने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया. हालांकि, तब तक रोहित रसोई की खिड़की से कूदकर भाग गया. इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को घटनास्थल पर दो दांत मिले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें चोर कूदते वक्त गिरता दिखा। इसमें उसके दो दांत टूट गए और उसके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया।

हालांकि, अंधेरे की वजह से फुटेज में उसका चेहरा नहीं दिख सका। चोर चोट के बावजूद एक दीवार कूदकर भागने में सफल रहा। पुलिस को यह पता था कि आरोपी चोर को काफी चोट लगी है, ऐसे में वह अस्पताल जरूर जाएगा. पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को रोज अलग अलग अस्पतालों में जाकर चेक करने की ड्यूटी पर लगा दिया गया. पिछले हफ्ते पुलिसकर्मी ने देखा कि चोर वकोला में एक अस्पताल में इलाज करा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसके डिस्चार्ज होने का इंतजार किया. जैसे ही वह घर पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story