जबरदस्त ऑफर! केवल 90 हजार रुपये में मिल रही है चमचमाती Maruti Wagon R, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ
नई दिल्ली : मारुति सुजुकी के आधिकारिक सेकेंड हैंड कार बेचने वाले आउटलेट True Value पर Wagon R का VXI वेरिएंट केवल 1.3 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं आप इसके LXI वेरिएंट को केवल 90 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये दोनों मॉडल कंपनी के दिल्ली स्थित एक आउटलेट पर उपलब्ध हैं। अगर आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहते हैं, तो आप इस बेहतर डील का फायदा उठा सकते हैं।
वहीं, दूसरी ओर आप Maruti की पॉपुलर कार Dzire के LXI वेरिएंट को बेहतर कंडीशन में केवल 1.3 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। दूसरी ओर Swift का एक LXI वेरिएंट भी 1.25 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। आप अपने बजट, उपयोगिता और पसंद के हिसाब से इनमें से किसी एक कार को चुन सकते हैं। आइए, जान लेते हैं कि इन्हें खरीदने के लिए किस प्रॉसेस को फॉलो करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट
www.marutisuzukitruevalue.com पर विजिट करना है। इसके बाद आप अपने बजट के हिसाब से कार मॉडल चुन सकते हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से एक मॉडल को चुनने के बाद आप आगे की प्रॉसेस की ओर बढ़ जाएंगे।
इसमें ये जान लीजिए कि कार की उम्र कितनी है, उसकी कंडीशन क्या है, आप जितना पैसा चुका रहे हैं उस हिसाब से वो सही है या फिर नहीं । अगर आप इन सभी चीजों से पूरी तरह संतुष्ट हैं तो अपना पसंद की कार को टेस्ट ड्राइव करने के बाद आप इसके दस्तावेजों की जांच करके खरीद सकते हैं।