अजब प्रेम की गजब कहानी : बेबफाई से नाराज प्रेमी ने बहाने से प्रेमिका को बुलाया, फिर सरेआम गर्लफ्रेंड को कंधे पर उठाकर लगा भागने
वायरल वीडियो : कहते हैं प्यार भी अजीब चीज होती है. जब इसका खुमार सिर चढ़कर बोलता है तो बिना सोचे-समझे लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. ताजामामला समस्तीपुर के नगर थाना परिसर का है, जहां सड़क पर एक प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
बिहार के समस्तीपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया चर्चा में है. इसमें एक प्रेमी अपने प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागते हुए दिख रहा है. इस अजब प्रेम की गजब कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उनके बीच इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर छपरा जिले के रहने वाले सेना के एक जवान की समस्तीपुर की रहने वाली लड़की से दोस्ती हो गई. यह दोस्ती का सिलसिला कुछ महीनों तक चलने के बाद प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे. फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग होने लगी और दोनों मिलने भी लगे.
लड़की ने जब प्रेमी को बात करना बंद कर दिया तो वह प्रेमिका से मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंच गया. युवक सेना कार्यरत है और छपरा जिला का रहने वाला है. छुट्टा लेकर सीधे समस्तीपुर पहुंच गया और और मिलने के लिए अपने प्रेमिका को बुलाया. जब युवती मिलने के लिए पहुंची तो उसके परिवार के लोग भी उसके साथ आ गए. प्रेमी ने लड़की को अपने साथ चलने के लिए बोला तो प्रेमिका ने इनकार कर दिया. कुछ देर तक मनाने और समझने का प्रयास किया लेकिन लड़की इनकार करती रही.
एक साल तक दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा रहा. फिर धीरे-धीरे प्रेमिका ने दूरी बनाना शुरू कर दी. इसपर रविवार को प्रेमी ने चालाकी से थानेश्वर स्थान मंदिर के पास प्रेमिका को मिलने के लिए बुला लिया. दोनों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि तभी प्रेमिका की मां और बहन पीछे से वहां पहुंच गई. इसी दौरान बहस करते हुए प्रेमी प्रेमिका को अपने कंधे पर उठाकर भागने लगा.पुलिस को देखते ही लड़की को नीचे उतार देता है. पुलिस जब तक कुछ सवाल करती हो मौके से फरार हो जाता है.