वोटिंग के बीच कल्पना सोरेन ने किया जीत का दावा, बोली, झारखण्ड की आधी आबादी इस चुनाव में कीर्तिमान बनायेंगी

Kalpna Soren: कल्पना सोरेन अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है। कल्पना सोरेन ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में जी तोड़ मेहनत की है.

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में उन्होंने इतना काम किया है, पांच साल समय मिलने पर और भी ज्यादा करुंगी. कल्पना सोरेन ने कहा कि पहले चरण में जो मतदान हुआ उससे समझा जा सकता है कि महिलाएं हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत कर रही हैं।

कल्पना सोरेन ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे मतदान जरूर करें। झारखंड के सभी लोगों से चाहे वो पुरुष हों, महिला हों, युवा हों, बुजुर्ग हों, सभी को अपने घर से बाहर आना चाहिए। अपना वोट जरूर डालना चाहिए. ये उनका अधिकार है और इस अधिकार का इस्तेमाल सभी को करना चाहिए। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर गांडेय से चुनाव लड़ रहीं कल्पना सोरेन ने कहा, ‘मैं खुद गांडेय जा रही हूं।

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन और महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि झारखंड में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार ने जो विकास कार्य शुरू किए हैं, उसे आगे बढ़ाने के लिए जनता हमारे पक्ष में मतदान करेगी।

कल्पना ने कहा कि आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का दिन है। पहले चरण में झारखण्ड की हमारी बहनों ने जिस उत्साह और विश्वास के साथ INDIA गठबंधन को समर्थन दिया, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

 

दूसरे चरण में भी हमें झारखण्ड की आधी आबादी—हमारी बहनों पर पूर्ण विश्वास है। हम जानते हैं कि वे उन प्रयासों को पहचानेंगी, जो उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किए गए हैं। यह चुनाव केवल सरकार चुनने का नहीं, बल्कि झारखण्ड की हर बेटी, बहन, और मां के बेहतर भविष्य की बुनियाद रखने का अवसर है। साथ मिलकर हम झारखण्ड के सम्मान और विकास का नया अध्याय लिखेंगे।

Related Articles

close