सड़क पर घटियापंथी करते हुए रील बना रहे थे तीन लड़के, पुलिस ने पकड़कर ले ली खबर, हजारों रुपये जुर्माना भी ठोंका
social media craze: इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं पर सर चढ़कर बोल रहा है। इंस्टाग्राम रील के चक्कर में तो कई युवा जान की बाजी लगा रहे हैं, तो कई अजीबो गरीब हरकत कर रहे हैं। इस वजह से कई बार उन्हें हवालात की हवा भी खानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार में आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में तीन युवकों को थाना जाना पड़ गया। इन तीनों की करतूत ऐसी थी कि पुलिस ने इन तीनों पर 6000 रुपये का जुर्माना भी रसीद दिया।
हालांकि मिन्नत के बाद थाने से ही सभी को घर जाने की इजाजत मिल गयी। कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबारी बाजार में सद्दाम, सोनू और बाबुल एक ही बाइक पर सवार होकर यूट्यूब पर लाइक और कमेंट के लिए अजीब वेशभूषा में ट्रिपल लोडिंग होकर रील बना रहे थे। दरअसल तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर रील शूट करवा रहे थे। उन्होंने अपने शरीर और बाइक पर कीचड़ लगा रखा था।तीनों के पूरे शरीर और चेहरे के साथ-साथ बाइक में भी मिट्टी का लेप लगा हुआ था।
युवकों की इस हरकत की शिकायत किसी ने पुलिस को कर दी, फिर क्या थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन तीनों की खबर ले ली। कोढ़ा थाना पुलिस ने पहले तीनों को पकड़ कर थाना लाई। इसके बाद उन पर जुर्माना ठोंक दिया। 'जुर्माना लगने के बाद एक युवक ने कहा, मूड एकदम फ्रेश हो गया'।