Flipkart UPI Payments : Paytm और PhonePe की बढ़ी टेंशन...अब फ्लिपकार्ट से भी होगी पेमेंट

Update: 2024-07-03 05:05 GMT

Flipkart UPI Payments: भारत में डिजिटल पेमेंट का दौर अपनी चरम सीमा पर है और इसका चलन गत सालों में काफी बढ़ा है, और अब ज्यादातर लोग ईजी सुविधा की वजह से गूगल पे, पेटीएम, अमेज़न पे, फोनपे, जैसे शानदार प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी कदम बढ़ा दिया है और फ्लिपकार्ट ने भी यूपीआई सर्विस को लॉन्च कर दिया है, इसके माध्यम से अपने सामान के लिए ग्राहक पेमेंट कर पाएंगे।

"
"

फ्लिपकार्ट यूपीआई का कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप भी फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी नीचे दिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं..

सबसे पहले फ्लिपकार्ट ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करें।

उसके बाद ‘Scan & Pay’ के ऑप्शन पर क्लिक करें जो आपको होमपेज पर मिलेगा।

इसके बाद MY UPI के विकल्प को चुनो और उस पर क्लिक करें।

फिर उसके बाद अपने बैंक का नाम सिलेक्ट करें।

फिर बैंक जिसमें खाता है उसकी डिटेल ऐड करें।

फिर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और इसको डालने के बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।

फिर फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए आप अपनी पेमेंट की ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

फ्लिपकार्ट यूपीआई के माध्यम से किसी सामान को खरीदने के लिए बिजली बिल, पेमेंट, पोस्टपेड बिल, क्रेडिट कार्ड बिल और मोबाइल रिचार्ज जैसे कई काम कर पाएंगे।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों पेमेंट कंपनियों में से सबसे बड़ी कंपनी पेटीएम आजकल परेशानियों से घिरी हुई है और पेमेंट पास बैंक भी आने वाले दिनों में बंद कर दिया जाएगा क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नियमों का उल्लंघन करने के कारण इसको बंद कर दिया है। बता दें कि फ्लिपकार्ट भी इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता है और यहीं कारण है कि फ्लिपकार्ट ने अपनी यूपीआई सर्विस लॉन्च कर दी है।

Tags:    

Similar News