Aaj Ka Panchang : आज श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी उपरांत दशमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ और अशुभ समय

Update: 2024-07-29 02:25 GMT

Aaj Ka Panchang 29 July 2024: आज 29 जुलाई 2024 दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी उपरांत दशमी तिथि है. इसके साथ ही आज सावन मास का दूसरा सोमवार है. आज नवमी तिथि पर भरणी नक्षत्र और गांदा योग का संयोग बना हुआ है. चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेंगे. आज का पंचांग इस प्रकार है-

29 जुलाई सोमवार 2024

श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी रात -08:11 उपरांत दशमी

श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46

"
"

सूर्योदय-05:14

सूर्यास्त-06:36

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- भरणी उपरांत कृतिका , योग – गण्ड ,करण-तै ,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- मेष , मंगल-वृष , बुध- सिंह , गुरु-वृष ,शुक्र-

कर्क ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया सोमवार

प्रातः06:00 से 07:30 अमृत

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09:00 से 10:30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहर: 12:00 से 01:30 उद्वेग

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक चर

दोपहरः 03:00 से 04:30 तक लाभ

शामः 04:30 से 06:00 तक अमृत

उपाय

प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः

शामः 04:30 से 06:00 तक

राहु काल: प्रातःकाल 7:30 से 9:00 बजे तक

दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय

।।अथ राशि फलम्।

Tags:    

Similar News