झारखंड-बिहार के ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर: 80 दिन रहेगी ये ट्रेनें कैंसिल, बिना ठंड आये, अभी से ही कर दिया कोहरे की वजह से ट्रेन के कैंसिल रहने का ऐलान

By :  Aditya
Update: 2024-10-14 14:33 GMT

Railway News: झारखंड-बिहार के ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर है। 70 से ज्यादा दिनों तक ट्रेनें कैंसिल रहेगी। ये वो ट्रेन है, जो झारखंड-बिहार से होकर गुजरती है और कई राज्यों को जोड़ती है। जिस तरह से दो महीने पहले से ही ट्रेन को लगभग 80 दिन तक रद्द करने का ऐलान कर दिया गया है, उससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी तय है। कमाल की बात ये है कि रेलवे ने ट्रेन को कैंसिल होने की वजह कोहरा का बताया है।

ऐसे वक्त जब ठंड की दस्तक भी नहीं हुई है, तो रेलवे की तरफ से अभी से संभावित कोहरा की आशंका जताते हुए दो महीने तक ट्रेन को कैंसिल करने की घोषणा कर दी है। रेलवे की तरफ से बताया गया है कि उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा 15159/15160 छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दिनांक 02 दिसम्बर, 2024 से 27 फरवरी, 2025 के बीच कुछ तिथियो में इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण यह गाड़ी नहीं चलेगी, जो कि इस प्रकार हैः-

नहीं चलने वाली गाड़ी इस प्रकार है :-

01.- 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर, 2024 को, जनवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी, 2025 को तथा फरवरी माह में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को यह गाड़ी नहीं चलेगी ।

02. - 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को, जनवरी माह में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी, 2025 को तथा फरवरी माह में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को यह गाड़ी नहीं चलेगी ।

Tags:    

Similar News