"आफत" बनकर बरसेंगे बादल, होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Update: 2024-07-29 14:51 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। कई जिलों में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। प्रदेश में जोरदार बारिश के चलते तीन डेमो के गेट खोले गए हैं। साथ ही कुछ बांधो का पानी फुल होने के कगार पर है जल्दी और गेट खोलने पढ़ सकते हैं। उज्जैन में लगातार बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर है। इधर भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। वहीं, प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए रतलाम, खरगौन, बड़वानी, बुराहनपुर, बैतूल, रायसेन, उज्जैन में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान से गुना होते हुए रायसेन और फिर मण्डला से छतीसगढ़ में पेंड्रा रोड जा रही द्रोणिका का असर देखा जा सकता है। वहीं, पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने आज राज्य के 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। अगले 24 घंटे में सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और डिंडौरी में भी तेज भारी की संभावना जताई है।

31 से फिर एक्टिव होगा सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई या 1 अगस्त तक फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई को प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, नरसिंहपुर, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, राजगढ़, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिला शामिल हैं।

Tags:    

Similar News