45 जिंदा जले: रांची के अली की भी कुवैत में जलकर हुई मौत, 18 दिन पहले..

By :  HPBL
Update: 2024-06-14 12:35 GMT

रांची। कुवैत में जो 45 भारतीय की मौत हुई है, उसमें रांची का अली भी है। अली हसन सिर्फ 18 दिन पहले ही कुवैत गया था, जहां वो भीषण का शिकार हो गया। हालांकि परिजनों ने अभी तक उसकी मां को मौत की खबर नहीं दी है, लेकिन परिवार की गतिविधियों को देखकर उसे अनहोनी की आशंका हो गयी है। रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले 22 साल के अली हसन 18 दिन पहले ही यहां नौकरी करने पहुंचे थे। कुवैत के जिस सुपर मार्केट में आग लगी अली हसन वहां सेल्समैन का काम कर रहे थे। अली अपने भाई के पास वहां गए थे उनके भाई आदिल हसन भी सऊदी में काम करते हैं।

हादसे की खबर आने के बाद से ही परिजन लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे। अली हसन की किसी से बात नहीं हुई। उनके भाई ने बाद में फोन पर बताया कि हादसे में अली हसन की मौत हो गई। अली के परिवार में उसका एक भाई और बहन भी है. उसका भाई आदिल मक्का में रहता है. पिता का कहना है कि वो नहीं चाहते थे कि अली नौकरी करने किसी और मुल्क जाए. लेकिन अली की कुवैत जाकर नौकरी करने की जिद थी।

अली के चाचा का कहना है कि उनका भतीजा हर रोज कॉल करता था. आखिरी बार दो दिन पहले ही परिवार की उससे बात हुई थी. जब हमें कुवैत की बिल्डिंग में आग की खबर मिली। पिता ने कहा, ‘मेरा बेटा स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद ‘सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) का कोर्स कर रहा था. एक दिन अचानक उसने कहा कि वह कुवैत जाएगा। अली के पिता मुबारक हुसैन ने कहा, पूरा परिवार इंतजार कर रहा है। शव को जल्द से जल्द रांची लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है।

Similar News