अमित शाह आज शाम पहुंचेंगे रांची: शाह लेंगे देर शाम भाजपा की मैराथन बैठक, चुनाव में इस खास मिशन पर होगी चर्चा, रविवार को लेंगे सभा

By :  Aditya
Update: 2024-11-01 14:23 GMT

Amit Shah In Jharkhand : झारखंड में अब चुनाव प्रचार अभियान तेज होगा। भाजपा इसकी शुरुआत अपने दो दिग्गज नेताओं के साथ करने जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा अपने तूफानी चुनावी प्रचार की शुरुआत कर रही है।

कल जहां अमित शाह की सभा होगी, तो वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम ही रांची पहुंचेंगे।

वो देर शाम ही रांची में प्रदेश कार्यालय में आयोजित दो बैठक में शामिल होंगे। पहली बैठक प्रदेश भाजपा के नेताओं की है। इसमें संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्व सरमा भी शामिल होंगे और अबतक की चुनावी प्रक्रिया पर विमर्श करेंगे।


इसके बाद सभी विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव प्रचार अभियान पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और तीनों प्रभारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। गृहमंत्री इन बैठकों के साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने का काम करेंगे।

अमित शाह की रविवार को होगी सभा

रविवार को रांची से ही वो सिमरिया, बरकट्ठा और घाटशिला जाएंगे। इन तीनों जगहों पर भाजपा प्रत्याशी के लिए अमित शाह वोट की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे।


रांची प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह उन लोगों से भी मिल सकते हैं जिन्होंने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन कराया था और बाद में वापस ले लिया। चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इन बागी नेताओं को नाम वापस करने के लिए मनाया था।

इसके अलावा पार्टी के सांसदों की भी गृहमंत्री संग बैठक की संभावना है। इसमें उनके क्षेत्र में चुनाव पर विमर्श किया जाएगा।

सोमवार को होगी प्रधानमंत्री की सभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को गढ़वा और चाईबासा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने रांची प्रवास में प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी जानकारी भी लेंगे।


इसके अलावा और किन विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की सभा होनी है इसकी योजना भी बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी चुनावी मंच से झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साध सकते हैं।

Tags:    

Similar News