झारखंड : विधानसभा प्रत्याशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर गयी जान, दो की हालत नाजुक
Jharkhand News: झारखंड चुनाव से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। विधायक प्रत्याशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना में विश्रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी बीडी प्रसाद की हालत नाजुक है, वहीं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा से प्रत्याशी सह ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद अपनी कार से आ रहे थे, उसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना में ड्राइवर विजय शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है। ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद अपने एक साथी मंतोष ठाकुर और उनका ड्राइवर विजय शर्मा के साथ निलके थे। देर रात करीब 1:00 बजे उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं ब्रह्मदेव प्रसाद और उनका साथी मंतोष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन में रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।