झारखंड ब्रेकिंग: कार और बस के बीच भीषण टक्कर, पूर्व मंत्री के सचिव के भाई की मौके पर ही मौत, कई लोग घायल
Jharkhand News: झारखंड में एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है। एक बस और कार में जोरदार टक्कर हो गयी है। घटना में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव अजनफर अंसारी उर्फ छोटू के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में उनके परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना इतनी जबरदस्ती थी कि कार के अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के पास की है।
पूर्व मंत्री के निजी सचिव छोटू ने बताया कि दो कार में सवार होकर वो लोग पूरा परिवार नेतरहाट घूमने के बाद बेतला भ्रमण करते हुए वापस रांची जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से सभी घायलों को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। हादसे में अफसर इमाम पिता अतहर इमाम (नामकुम) शामिल है।
घायलों में अनिक अंसारी, जयान गजनफा, मो अहियान अंसारी, इबाद अंसारी शामिल है। सभी रांची नामकुम के रहने वाले हैं। डाक्टरों के मुताबिक घायलों में कुछ को गंभीर चोट आयी है। जयान गजनफा, मो अहियान अंसारी को गंभीर चोट आई है। पैर टूट गया है। सिर में गंभीर चोट आई है। इबाद अंसारी व अनिक अंसारी को भी चोट लगी है।
जानकारी के मुताबिक करमाही मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही जेपीएस बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे एक भाई की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि बेटा समेत परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने आगे बताया कि एक कार में पत्नी और दो बच्चे के साथ बैठे थे। जबकि दूसरे कार में एक बेटा और परिवार के सदस्य बैठे थे। जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वो मृतक ही चला रहा था।