झारखंड ब्रेकिंग: कर्मचारियों की छुट्टी के लिए हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से की ये मांग, डीसी-एसपी को निर्देश देने का किया अनुरोध...

By :  Ashrita
Update: 2024-11-01 09:16 GMT

रांची। हेमंत सोरेन ने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर चुनाव आयोग से अनुरोध किया है। चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वो पूजा के लिए कर्मचारियों की छुट्टी की व्यवस्था करें। हेमंत सोरेन ने कहा कि कई जगहों पर ये शिकायतें आ रही है कि झारखंड के महत्वपूर्ण त्योहार के लिए कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिल रही है। चुनाव और प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से छुट्टी कैंसिंल की जा रहीहै। हेमंत सोरेन ने इसे लेकर चुनाव आयोग से डीसी और एसपी को समुचित निर्देश देने को कहा है।


 



हेमंत सोरेन ने कहा कि 31 अक्टूबर को दीपावली थी, अब भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा, बांधना पर्व और चित्रगुप्त पूजा है और 04 नवम्बर से 08 नवम्बर तक छठ महापर्व है। ये पर्व झारखण्ड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें सभी आमजन, सरकारी कर्मी, पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं। लेकिन सूचना मिली है कि जिला प्रशासन चुनाव एवं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दे रहे हैं।

चुनाव आयोग से अनुरोध है कि स्पष्ट निर्देश जिले के डीसी, एसपी को दें कि पूजा हेतु इन कर्मियों को छुट्टियां दें, छुट्टियों को रद्द न करें। साथ ही बड़ी संख्या में बस एवं अन्य वाहनों को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य हेतु जप्त कर रखा है। वे इन वाहनों को 02 नवम्बर से 08 नवम्बर तक अस्थायी रूप से छोड़ें ताकि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर घर पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो।

Tags:    

Similar News