स्कूल में रंगरेलियां: महिला टीचर और संचालक का वीडियो हुआ वायरल, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन, होगी कार्रवाई
Affair in school: स्कूल में रंगरेलियां मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। स्कूल संचालक का महिला टीचर के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन के निर्देश पर बीएसए ने आरोपी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है। वायरल वीडियो में संचालक स्कूल की ही किसी महिला शिक्षिका के साथ अपने आफिस में अश्लील हरकतें करता दिखाई पड़ रहा है।
सात जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पब्लिक स्कूल संचालक का उसी विद्यालय की महिला सहकर्मी संग वीडियो वायरल हुआ। इसका सिटी मजिस्ट्रेट ने स्वत: संज्ञान लिया और जांच कराई तो पता चला कि उक्त वीडियो जौनपुर के सुइथाकलां स्थित एक स्कूल के संचालक का है। नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को सौंपते हुए स्कूल की मान्यता प्रत्याहरण (वापस लेने) की संस्तुति की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी स्कूल संचालक को नोटिस जारी करते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल का है। बताया जाता है कि इलाके के एक गांव का 49 वर्षीय प्रबंधक ने अपने गांव में एक कान्वेंट स्कूल खोल रखा है। स्कूल में बच्चो की भी काफी संख्या है। रविवार को अचानक प्रबंधक और उसके कान्वेंट स्कूल की महिला प्रिंसिपल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रबंधक महिला प्रिंसिपल के साथ स्कूल के ही ऑफिस में मौजूद है। दीवारों पर देश के महापुरुषों की तस्वीरें लगी हैं। वहां रखी आलमारी और मेज-कुर्सी बता रही हैं कि कमरा स्कूल का ही ऑफिस है।मेज पर रखे मोबाइल या स्पाई कैमरे से दोनों के प्रेमालाप को रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो किसने रिकार्ड किया यह पता नहीं चल पाया है। चर्चा है कि प्रबंधक ने ही इसे रिकॉर्ड किया है। ऑफिस भी प्रबंधक का ही है। अगर प्रबंधक ने रिकॉर्ड किया है तो क्यों? वीडियो फरवरी का भी बताया जा रहा है।
रविवार को अचानक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने लगा। स्कूल के प्रबंधक से वीडियो के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो पुराना है। विरोधी लोग एडिट करके बनाए हैं। मुझे बदनाम करने लिए यह साजिश की गई है।